रायपुर– इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों को कंफर्म बर्थ प्रदान करने के उद्देश्य से इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। इस निर्णय से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें ट्रेन में बर्थ की कमी के कारण यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 19317/19318 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है। यह सुविधा इंदौर से 10 सितंबर 2024 को चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में और पुरी से 12 सितंबर 2024 को चलने वाली ट्रेन में उपलब्ध होगी।
यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे टिकटों की मांग भी बढ़ गई है। अधिकतर यात्रियों को कंफर्म बर्थ न मिल पाने की शिकायतें आ रही थी, जिसे रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए इस अस्थायी व्यवस्था को लागू किया है।
आज बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द
इधर, रविवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दक्षिण मध्य रेलवे के अनुसार वारंगल-विजयवाड़ा सेक्शन में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते सुरक्षा के मद्देनजर दो सितंबर को चेन्नई से चलने वाली चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द की गई। इसके फलस्वरूप रैक अनुपलब्धता के कारण रविवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।