बहन को घर छोड़ने के लिए जा रहे भाई के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की रहवासी प्रार्थिया ने पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराया कि वह अपने भाई के साथ पत्थलगांव में एक किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती है।
4 अगस्त को वह अपने भाई के साथ मजदूरी करके घर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में आरोपित मुकेश कुमार उर्फ नान्ही ने उन्हें जबरन रोक लिया और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने हाथ में पहने हुए कड़ा से वारकर उसे घायल कर दिया और जेब में रखे हुए मोबाइल को छीनकर भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पत्थलगांव पुलिस ने धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351 (2),115 (2),309 (2) के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच शुरू की थी।
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित मुकेश कुमार उर्फ नान्हीं को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया। आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने प्रार्थिया के भाई से छीनी हुई मोबाइल को जब्त किया है। मामले में आरोपित गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।