इंस्टाग्राम क्रिएटर्स की हुई मौज, अब एक साथ अपलोड कर सकेंगे 20 फोटो

17

अगर आप फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। मेटा ने नया फीचर जारी किया है, जो एक साथ 20 फोटोज अपलोड करने की सुविधा देता है। इससे पहले इंस्टा क्रिएटर्स मैक्सिम 10 पिक्चर को एक साथ पोस्ट कर सकते थे।

कैरोसेल पोस्ट से फायदा मिलेगा

इंस्टाग्राम ने कैरोसेल पोस्ट में एड करने वाली फोटो और वीडियो की संख्या डबल कर दी है। पहले यूजर्स कैरोसेल में अधिकतम दस वीडियो और इमेज जोड़ सकते थे, लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 20 कर दी है। इस साल की शुरुआत में Instagram हायर इमेज लिमिट पर काम कर रहा था। अब इस सुविधा को यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

कैरोसेल पोस्ट फीचर क्या है?

बता दें कि एक पोस्ट में कई फोटोज को शेयर करने की सुविधा को कैरोसेल फीचर कहा जाता है। इंस्टाग्राम ने 2017 में इस फीचर को रोलआउट किया था। अब इसकी लिमिट बड़ा दी है। इससे पहले इंस्टा रील्स में म्यूजिक की संख्या को बढ़ाकर 20 कर दिया गया है।

ऐसे उठाएं नए अपडेट का फायदा

स्टेप 1- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को अपडेट करें। नया फीचर रोल आउट किया जा रहा है।

स्टेप 2- अब इंस्टाग्राम ओपन करें और पोस्ट बनाने के लिए स्क्रीन के नीचे + आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फिर स्क्वायर आईकन पर टैप करके कैरोसेल पोस्ट का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 4- अपनी फोटो को सिलेक्ट करें। आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी से 20 इमेज चुन सकते हैं।

स्टेप 5- फोटो सिलेक्ट करने के बाद उसे पोस्ट कर सकते हैं।

स्टेप 6- इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो को एडिट करने की सुविधा भी है।

Join Whatsapp Group