शिक्षा विभाग का निर्देश, स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे गीता श्लोक

56

गुजरात के स्कूलों में अब छात्रों को प्रार्थना के दौरान गीता का सार पढ़ाया जाएगा. शिक्षा विभाग की तरफ से कुरिकुलम में गीता के पाठ शामिल किए गए थे और अब अहमदाबाद रूरल जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से अहमदाबाद रूरल क्षेत्र में आने वाले तमाम स्कूलों में होने वाली प्रार्थना में गीता के 51 श्लोकों के उच्चारण करवाने का फैसला लिया है.

छात्र गीता के माध्यम से अपने व्यक्तित्व के विकास को निखार सकें, छात्रों का मनोबल मजबूत हो, इस उद्देश्य से श्रीमद्भगवद्गीता को स्कूल की मॉर्निंग प्रेयर में शामिल किया जा रहा है.

स्कूली छात्र गीता को अच्छे से समझ सकें, इसके लिए वीडियो शूट किए गए हैं. इन वीडियो में गीता के श्लोकों का कंटेंट तैयार किया है. प्रार्थना के दौरान वीडियो चलाकर श्लोकों के बारे में बताया जाएगा. सिर्फ वीडियो ही नहीं, इसके लिए अन्य कई एक्टिविटी भी तैयार की गई हैं.

Join Whatsapp Group