कैलारस तक मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी, 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली कर सकते हैं उद्घाटन

52

ग्वालियर– लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज परियोजना के अंतर्गत कैलारस तक मेमू ट्रेन का संचालन आगामी 26 फरवरी से शुरू हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन देशभर की कई रेल परियोजनाओं सहित आइआइएम जैसे संस्थानों का वर्चुअली उद्घाटन करने जा रहे हैं। ऐसे में झांसी मंडल के अधिकारियों को संदेश भेजा गया है कि वे तैयारियों को मूर्तरूप देने में जुट जाएं। इस दिन प्रधानमंत्री सिथौली से हेतमपुर के बीच नौ रेल फाटकों और श्योपुर परियोजना के अंतर्गत 40 रेल फाटकों का भी उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, मार्च माह में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2023 में ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज परियोजना के अंतर्गत ग्वालियर से सुमावली तक मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इस ट्रेन को जौरा और फिर कैलारस तक बढ़ाया जाना था। पूर्व में जौरा तक ट्रैक का रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण भी किया था, लेकिन ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचइ) लाइन का काम बाकी रहने के कारण ट्रेन का विस्तार नहीं हो सका।

गत 16 फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने जौरा से कैलारस तक लाइन का निरीक्षण कर लिया है और संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाने की हरी झंडी मिल जाएगी। ऐसे में आगामी 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कैलारस तक मेमू ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके साथ ही सिकरौदा के पास दो अंडरपास को भी उद्घाटन की सूची में शामिल किया जाएगा।

Join Whatsapp Group