रायपुर में एक युवक के साथ TTE की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हो गई। महिला ने कहा कि मेरे एक पहचान का व्यक्ति बहुत बड़ा आदमी है। वह रेलवे में नौकरी लगवा देगा। इसके बाद महिला ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर करीब साढ़े 9 लाख रुपए वसूल लिए। ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
आई.शिव कुमार ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसकी 2020 में रीना सोनी से मुलाकात हुई थी। रीना सोनी ने बताया कि उसके पहचान में एक व्यक्ति बहुत बड़ा आदमी है। जो रेलवे में कंफर्म नौकरी लगवा देगा। जिसके बदले रुपए लगेंगे। इसके बाद रीना ने संतोष धनुरे नाम के एक व्यक्ति से परिचय कराया।
इस मामले के बाद आई शिव कुमार ने रीना और संतोष को दर्जनभर किस्तों में करीब साढ़े 9 लाख रुपए दिए। जिसमे 2 लाख, डेढ़ लाख, 90 हजार, 75 हजार रुपए हैं जो अलग-अलग किस्तों में कैश और ऑनलाइन माध्यमों से भेजे गए।
लंबे समय तक आरोपियों ने जब उसे नौकरी का लेटर नहीं दिलवाया और गुमराह करते रहे। इसके बाद पूरा मामला खमतराई थाना पहुंचा। इस मामले में पुलिस अब आगे कार्रवाई कर रही है।