कोरबा छत्तीसगढ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के उन बच्चो को जो छत्तीसगढ माध्यमिक द्वारा आयोजित परीक्षा कक्षा 10वी एवं 12वी में टॉप टेन आये है। उन्हें मंडल के संचालित “मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना” के तहत प्रत्येक बच्चो को 1-1 लाख रूपए आगे की पढ़ाई के लिए और 1-1 लाख रुपए वाहन खरीदने के लिए दिए जाएंगे।
इस तरह कुल 2-2 लाख रूपए चेक के माध्यम से देने की जानकारी दी गयी हैं। यह भी बताया गया हैं की इस हेतु निर्देशानुसार एक कार्यक्रम आहूत कर उसमे दिया जाना हैं। यह कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता की समाप्ति उपरांत आहूत होगा इस कार्यक्रम में प्रावीण्य सूची में स्थान रखने वाले निर्माण श्रमिको के बच्चों को सम्मान सहित राशि के चेक वितरीत किये जाएंगे।
प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।
* इन टॉपर्स को को दी जाएंगी प्रोत्साहन राशि
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली रायगढ़ की बबीता पटेल, जांजगीर की करुणा कैवर्ट, बालोद की पदमनी, जिज्ञासा, तोषण कुमार, महासमुंद की देनीशा प्रधान, राजनांदगांव की वंशिका साहू, बलरामपुर की अंशिका गुप्ता और 12वीं बोर्ड परीक्षा में धमतरी के समीर कुमार, बालोद के खोमेंद्र कुमार को ये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
# प्रदेश में 10वीं टॉपर की जारी सूची में इनके नाम भी सम्मिलित
* सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50
* होनिशा-गरियाबंद-98.83
* श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33
* राहुल गंजीर-बालोद-98.17
* डाली साहू-बालोद-98.17
* अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17
* अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17
* पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00
* जिज्ञासा-बालोद-98.00
* निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00
* गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00
* लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83
* बबीता साहू-बालोद-97.83
* वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83
* जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83
* दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83
* प्रीति समदूर-जशपुर-97.83
* रसीना चौहान-जशपुर-97.83
* आयुष सोनकर-धमतरी-97.67
* प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67
# प्रदेश में 12वीं टॉपर की जारी सूची में इनके नाम भी सम्मिलित
* महक अग्रवाल-महासमुंद-97.40
* कोपाल अंबस्त-बलौदाबाजार-स्वामी आत्मानंद स्कूल-97.00
* प्रीति मतवाली-बलौदाबाजार-96.80
* आयुषी गुप्ता-स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर-96.80
* समीर कुमार-धमतरी-96.60
* हर्षावती साहू-स्वामी आत्मानंद बालोद -96.00
* वेदंतिका शर्मा-बिलासपुर-96.00
* शुभ अग्रवाल-कोरबा-96.00
* डॉली पटेल-बालोदाबाजार-95.80
* अदिति साहू-आत्मानंदा स्कूल बलौदाबाजार-95.80