KORBA : डॉ. दीप्ति सिंह क्षत्रिय ने PHD और यूजीसी नेट में की बड़ी सफलता हासिल, परिवार को दिया श्रेय

72

कोरबा- कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा में कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. दीप्ति सिंह क्षत्रिय ने अपने शैक्षिक करियर में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने मेट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़ से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके शोध का विषय “डेवलपमेंट ऑफ़ ए मॉडल फॉर सेंटीमेंट एनालिसिस यूजिंग मशीन लर्निंग, टू इंप्रूव लर्निंग एप्टीट्यूड एट पोस्ट ग्रेजुएट लेवल” था। यह शोध डॉ. ओमप्रकाश चंद्राकर, प्रोफेसर और हेड, स्कूल ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेट्स यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।

डॉ. दीप्ति सिंह क्षत्रिय पूर्व एबीवीपी नेता स्वर्गीय अमित सिंह चंदेल की पत्नी हैं। उन्होंने हाल ही में यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की, जो उनके करियर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

डॉ. दीप्ति सिंह क्षत्रिय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उन्होंने अपनी माता श्रीमती मांडवी सिंह, पिता श्री प्रेम सिंह (रिटायर्ड सी.एस.ई.बी कर्मचारी), ससुर श्री यशवंत सिंह (रिटायर्ड नगर निगम कर्मचारी), और अपनी पुत्री अद्विका सिंह चंदेल को इस यात्रा में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि महाविद्यालय और शैक्षिक क्षेत्र में भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

Join Whatsapp Group