KORBA: संविदा कर्मियों को मिलेगी 30 दिन की छुट्टी

68

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने संविदा कर्मचारियों के हित में अहम फैसला लिया है,इस फैसले के संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार साय सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में संशोधन किया है। नियमों में संशोधन किए जाने के बाद अब इन कर्मचारियों को 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।पहले संविदा कर्मचारियों को पूरे साल में 18 दिन की छुट्टी दी जाती थी।

इसके साथ ही वे पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें।पिछली कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले ही संविदा कर्मचारियों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे।

लेकिन पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई। हालांकि अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

Join Whatsapp Group