नवतपा से पहले कोरबा जिले के अलावा न केवल आसपास के जिलो बल्कि बड़े हिस्से में अगले कुछ दिनों तक बादल और बारिश के हालात रहेंगे। राज्य में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि 12 मई से 14 मई तक सभी संभागों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 2 दिन 2 से 3 डिग्री दिन का तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को सबसे अधिकमत तापमान 43.3 डिग्री कोरबा में रिकार्ड किया गया ।
चार दिन पहले ही कोरबा में जमकर अंधड़ आने से कई प्रकार के नुकसान हुए । पूरे जिले में इसका असर देखा गया। मजबूत पेड़ो के टूटने के कारण बिजलीपूर्ति बाधित रही। तेज हवाओं के साथ आंधी चलने के कारण बारिश कई जगह पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया । जिले में आकाशीय बिजली गिरने से भी नुकसान हुआ। तीन मवेशियों की भी मौत हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान कहीं-कहीं पर बादलों की गरज के साथ अंधड़ भी चल सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पडऩे की गतिविधियां बढ़ेंगी। इसका असर राज्य के सभी संभागों में नजर आएगा।
इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। 15 मई तक प्रदेश में यही हालात रहेंगे।उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात है। यहां से मध्यप्रदेश, झारखंड, प. बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका है। मध्यप्रदेश और आसपास 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवात है। इस सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आ रही है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस वजह से बारिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिख रहा है।शुक्रवार को सरगुजा संभाग के सूरजपुर के भैयाथान इलाके में आंधी के चलते कई पेड़ गिरे। इस दौरान एक कार पर भी पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार सवार बाल-बाल बच गए। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था।
वहीं, रात का पारा 20 डिग्री रहा, जो औसत तापमान से 2 डिग्री कम था।गैरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। पेंड्रा के ग्राम लमना के खुटनटोला में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, कई जगहों पर पेड़ गिर पड़े। इसके चलते बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे भी जाम हो गया। एंबुलेंस सहित कई वाहन जाम में फंसे रहे।वहीं, अमरकंटक रोड पर भी लंबा जाम लग गया।
कारीआम गांव के मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से बिलासपुर-पेंड्रा-जबलपुर रोड पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। वहीं एक पेड़ सडक़ किनारे खड़ी बोलेरो पर गिर पड़ा। इसके बाद दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शक्रवार को यहां अधिकतम पारा 37.4 डिग्री रहा।