KORBA प्रदेश सरकार सिंधू दर्शन के लिए दे रही अनुदान

30

कोरबा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने सिंधू दर्शन महोत्सव के लिए अनुदान देना जारी रखा है। 23 से 25 जून को यह उत्सव केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख में होगा। इसमें सिंधू सभ्यता और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंगे।

पूर्ववर्ती एनडीए सरकार के दौरान उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के द्वारा इस यात्रा को उत्साह जनक बनाने के साथ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। तब से यात्रा में भागीदारी करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

यात्रा के संयोजक ने बताया कि यात्रियों को दिल्ली से जम्मू और मनाली वाले रास्ते के विकल्प दिए जा रहे हैं। इस प्रकार की व्यवस्था पहले से रही है। इस दौरान वे अलग-अलग प्वाइंट को देखने का अवसर प्राप्त करते हैं। लेह लद्दाख के रास्ते में कारगिल, द्रास के अलावा रोहतांगदर्रा प्रमुख आकर्षण होते हैं जिनके बारे में लोगों को जानने का मौका मिलता है।

Join Whatsapp Group