नेतागीरी की धौंस में युवक ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार कर भेजा जेल

36

आधी रात शराब लेने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक आरोपित शुभम कुमावत ने घर जाने की समझाइश देने के दौरान स्टेशन रोड थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी राहुल मारू को थप्पड़ मारकर वायरलेस सेट भी तोड़ दिया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर आरोपित शुभम कुमावत को प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

आरक्षक राहुल मारू ने स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 जुलाई की रात वह नगर सुरक्षा समिति सदस्य दीपक गौड के साथ सर्कल भ्रमण कर रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे पावर हाउस रोड स्थित शराब दुकान के बाहर पहुंचे तो तीन युवक बाइक के साथ वहां खड़े हुए थे और शराब दुकान का शटर बजा रहे थे।

उन्होंने पूछा कि आप लोग यहां क्या कर रहे है, दुकान बंद है, तभी दो व्यक्ति वहां से चले गए और शुभम कुमावत निवासी ग्राम पंथ पिपलौदा थाना ताल हाल मुकाम स्थानीय न्यू रोड़ वहीं खड़ा रहा। उन्होंने उसे भी जाने को कहा तो बोला- मेरा नाम शुभम कुमावत है, मैं अभाविप संयोजक हूं, दुकान खुलवाकर शराब लेकर ही जाऊंगा।

इस पर पुलिसकर्मी ने उसे वहां से जाने के लिए समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माना। पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगा और थप्पड़ मार दिया। जानकारी निकाली गई तो शुभम पूर्व संयोजक है। आरोपित शुभम के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, ,296, 115, 324 (4), 351 (2) के तहत मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ आदि का प्रकरण दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया।

Join Whatsapp Group