लालच देकर मतांतरण कराने वाले छह आरोपित गिरफ्तार

19

लालच देकर ग्रामीणों का मतांतरण कराने वाले छह आरोपित को समनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपरिया निवासी अंगद सिंह पिता आशाराम मरावी उम्र 48 वर्ष सहित अंगद वनवासी, दिनेश्वर राजपूत, शिवम पाठक ने थाने में लिखित शिकायत शनिवार को दर्ज करवाई थी।

शिकायत में उल्लेख किया गया था कि करन सिंह मरावी निवासी दिवारी व उसके साथियों द्वारा प्रलोभन देकर ग्रामीणों का ईसाई धर्म में मतांतरण कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने करन सिंह मरावी सहित उसके साथियों के खिलाफ धारा 153-ए, 295-ए, 34 और 3,5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेती के नेतृत्व में एस आई पारस यादव, प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह, अमित पाण्डेय, भारतलाल वसन्त, आशीष घरडे, सियाराम मरकाम, अरविंद मार्को, हेमंत नखाते द्वारा दबिश देकर आरो पित करन सिंह पिता कल्ठु सिंह मरावी, संजय मरकाम पिता बलदेव सिंह, संतोष पिता अजीत परस्ते, छोटा सिंह पिता वारेलाल धुर्वे, प्रमोद सिंह पिता प्यारेलाल धुर्वे, अमित पिता प्यारेलाल धुर्वे सभी निवासी ग्राम दिवारी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों के पास से तीन बाइक क्रमशः प्रमोद धुर्वे से होण्डा शाइन काले ग्रे रंग की बाइक क्र. एमपी 20 जेडडी 2283, संजय मरकाम से होण्डा शाइन काले सिल्वर रंग की बाइक क्रमांक एमपी 51 जेडसी 1226 और करन सिंह मरावी से एचएफ डीलक्स लाल काले रंग की बाइक क्रमांक एमपी 52 एमसी 5492 सहित ईसाई धर्म में मतांतरण कराने संबंधी दस्तावेज पुस्तक, कापी, डायरी और मोबाईल फोन ज़ब्त किया ग़या। सभी आरोपित को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Join Whatsapp Group