महुआ बंटवारा के विवाद में बेटे ने डंडा मारककर कर दी मां की हत्या

91

जंगल से महुआ बीनकर एकत्रित करने के बाद मां-बेटे में बंटवारे को लेकर विवाद उतपन्न हो गया ऐसे में बेटे ने तैश में आकर अपनी मां पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात पर कापू पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को ग्राम धौराडांड़ में एक महिला की हत्या को सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ ग्राम धौराडांड़ पहुंचे । जहां सुखलाल बैगा के मकान में ढरको बाई बैगा (55) का शव पड़ा मिला। घटना के संबंध में मृतिका का पति चमरू राम बैगा (60) ने बताया कि इसका लड़का जनेव सिंह बैगा (30) अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। ये लोग खेत के महुआ को बीनने के बाद आपस में महुआ का बटवारा नहीं किये थे। 28 अप्रैल को महुआ बटवारा को लेकर जनेव बैगा और उसकी मां ढरको बाई के बीच झगड़ा लड़ाई हुआ था।

रात्रि खाना खाकर सब अपने-अपने कमरे में सोये थे। रात्रि करीब 11:00 बजे जनेव सिंह बैगा द्वारा महुआ बटवारा की बात को लेकर लकड़ी का डंडा से ढरको बाई से मारपीट कर रहा था, बीच बचाव किये तो जनेव राम घर से भाग गया। मारपीट से ढरको बाई के सिर पर आयी गंभीर चोंट से कुछ देर बाद ही ढरको बाई बैगा की मौत हो गई।

Join Whatsapp Group