मेडिकल एजेंसी में आठ लाख का फर्जीवाड़ा, कर्मचारी समेत पांच गिरफ्तार

48

तेलीपारा स्थित मेडिकल एजेंसी से आठ लाख की धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि क्रांतिनगर में रहने वाले आशीष मित्तल प्रदीप हेल्थ केयर के नाम से मेडिकल एजेंसी चलाते हैं।

उनकी दुकान पर सकरी क्षेत्र के कोडापुरी में रहने वाला योगेश कारके कंप्यूटर आपरेटर का काम करता था। युवक ने मेडिकल स्टोर संचालकों से सांठगांठ कर बिल और दवा सप्लाई में हेराफेरी कर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल एजेंसी के संचालक ने थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कंप्यूटर आपरेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

साथ ही मेडिलक स्टोर संचालक ललित कुमार साहू निवासी शिगवांधा मुंगेली, गुलशन तोलानी निवासी तखतपुर, ओमप्रकाश साहू निवासी खाम्ही जिला बेमेतरा, दुर्गेश चंद्राकर निवासी केशरमर्रा पंडरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों ने फर्जी बिल से एक साल के भीतर आठ लाख की धोखाधड़ी स्वीकार की है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

 

Join Whatsapp Group