कवर्धा में बंदर की हत्या: आरोपी गिरफ्तार, एयरगन-छर्रे बरामद

16

कवर्धा– जिले के राजानवगांव स्थित केंवट पारा में एक बंदर की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने एयरगन से बंदर पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपी के कब्जे से तीन एयरगन और 26 छर्रे भी बरामद किए गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बंदर की मौत के कारणों की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बंदर की मौत गले में एयरगन के छर्रे लगने से हुई है।

पुलिस ने गांव के कौशल सोनी और जमुना यादव से पूछताछ की और उनके घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कौशल के घर से तीन एयरगन और छर्रे बरामद हुए। पूछताछ में कौशल ने कबूल किया कि बंदरों से परेशान होकर उसने एयरगन का इस्तेमाल किया था। घटना के दिन गुस्से में आकर उसने बंदर पर फायरिंग की, जिससे बंदर की मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति यह घटना एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

Join Whatsapp Group