राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

35

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नामित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शासकीय नवीन महाविद्यालय केल्हारी के प्राचार्य शिवाकांत मिश्रा आजाद के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किस प्रकार होगा इस विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया है, उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य छात्रों का हित है और इसी को ध्यान में रखकर उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है।

इस नीति का उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का समावेशी विकास करना है,इस अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर के प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा के द्वारा तकनीकी पहलुओं पर कुछ प्रश्न किया गया गया जिसका समुचित उत्तर मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में आई क्यू एसी प्रभारी रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ अवनीश कुमार पटेल, डॉ विनीत कुमार पाण्डेय, महावीर पैकरा,बीएल सोनवानी,परमानंद,ऋषभ कुमार बोरकर प्रयोगशाला तकनीशियन रामप्रसाद बैगा, सुरजीत सिंह,महरोज बेगम, सहायक ग्रेड 02 युवराज सिंह जगत,राजाराम सिंह परस्ते ,कमलेश कुमार बैगा, रमेश कुमार यादव, रघुवीर बंसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Join Whatsapp Group