राष्ट्रीय तबला वादन प्रतियोगिता में श्रेयश देवांगन को प्रथम पुरस्कार

58

अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे ऑफिशियल पार्टनर यूनेस्को फ्रांस पेरिस द्वारा विगत दिनों 21 से 23 मई तक राष्ट्रीय स्तर पर गायन वादन नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें पूरे भारतवर्ष से 4500 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको नगर में कक्षा पांचवी के छात्र श्रेयश देवांगन ने जूनियर वर्ग में अति विशिष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक भवन पुणे में आयोजित समारोह में श्रेयश को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

उनकी प्रतिभा को देखते हुए आगामी नवंबर माह में होने वाले (अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड अबू धाबी दुबई) के लिए इनको आमंत्रण मिल चुका है तथा आशा करते हैं वहां पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। इनके पिता भूपेन्द्र देवांगन बालको कंपनी में कार्यरत हैं तथा माता लता देवांगल गृहणी हैं। श्रेयश की इस उपलब्धि से कोरबा नगर के सभी संगीतज्ञ गुरुजन तथा प्रशंशकों के द्वारा बधाई तथा शुभकामनाएं दी जा रही है।

Join Whatsapp Group