नक्सलियों ने मजदूर की हत्या, जनपद आफिस के सामने चाकू से रेता गला

35

नारायणपुर– छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने यहां नल जल योजना का काम कर रहे एक मजदूर की हत्या कर दी। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मजदूर ओरछा में सी मार्ट के आगे जनपद पंचायत के पास काम कर रहा था। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।

बता दें कि आज ही सुकमा में नक्सलियों ने एक युवक पर मुखबिरी व पैसे लूटने का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क पर फेंक दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी कोंटा एरिया कमेटी ने ली है। खबर की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की।जानकारी के मुताबिक जिले के भेजी थानाक्षेत्र गोरखा गांव के पास सड़क किनारे एक शव दिखा और पास में नक्सली पर्चे फेंके हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया।

वह शव पालामड़गू निवासी पोडियम जोगा का था जिसे नक्सलियों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। पर्चे में कोंटा एरिया कमेटी का उल्लेख किया गया था और उस युवक पर मुखबिरी व पैसे लूटने का आरोप लिखा हुआ था। मृतक जोगा पहले नगर पंचायत दोरनापाल में इलेक्ट्रिक विभाग में काम कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Join Whatsapp Group