नई आबकारी नीति से लखमा नाराज, कहा- शराबबंदी की बात कहने वाले गोवा से लेकर बंफर का रेट बढ़ाया

23

बस्तर के कांग्रेस नेता और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमाने आबकारी नीति में बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी की बात कहकर सत्ता में आई है। भाजपा की सरकार आने के बाद गोवा से लेकर बंफर का रेट बढ़ा गया है

नई आबकारी नीति का कांग्रेस समीक्षा करेगी, जिसके बाद विधानसभा में सरकार के खिलाफ लड़ाई लडेंगे। संगठन में बदलाव का काम बड़े लोगों का है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े इस पर निर्णय लेंगे।

बिलासपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संगठन के लोग चोरी और डकैती कर रहे हैं।

हिंदू के नाम पर डराने का काम कर रहे हैं और सरकार में बैठे लोग लूटने का काम कर रहे हैं। उनके दिखाने के दांत अलग हैं और खाने के दांत अलग हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भोली है, वो धीरे से समझेगी। कांग्रेस पार्टी उनकी नीतियों का विरोध करेगी। सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

Join Whatsapp Group