अब यूपी के इस शहर में होंगी फिल्मों की शूटिंग, बन रहा स्टूडियो, बॉलीवुड सितारों का उमड़ेगा हुजूम

56

लखनऊ: लखनऊ शहर अपने ऐतिहासिक इमारतों, खान-पान, तहजीब और यहां की खूबसूरती के लिए पूरे विश्व भर में मशहूर है. यही वजह है कि बॉलीवुड के बड़े से बड़े फिल्म निर्माता भी लखनऊ को शूटिंग के लिए सबसे खास जगह मानते हैं. यहां पर फिल्मों की शूटिंग पर नजर डालें तो उमराव जान, शादी में जरूर आना, गदर वन, गदर-2, जॉली एलएलबी-2, दा कारगिल गर्ल, लखनऊ सेंट्रल, आर्टिकल 15, बुलेट राजा, बंटी बबली, दावत-ए-इश्क, इशकजादे और तनु वेड्स मनु के दोनों पार्ट यहीं पर शूट किए गए हैं.

इसके अलावा मनोज बाजपेयी की भैया जी फिल्म भी लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन पर शूट की गई है. ऐसे में लखनऊ में लगातार शूटिंग के बढ़ते जा रहे क्रेज को देखते हुए यहां फिल्म स्टूडियो बनाया जा रहा है, जिसमें रोज ही अब बॉलीवुड सितारों की महफिल सजेगी और रोज शूटिंग हो सकेगी.

27 एकड़ में बन रहा फिल्म स्टूडियो

उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ में कुर्सी रोड पर यहां का पहला फिल्म स्टूडियो बनाया जा रहा है. इसे 27 एकड़ में बनाया जा रहा है. लगभग 96 करोड़ की लागत से यह बनकर तैयार होगा. यह पूरा प्रोजेक्ट देख रहे कंपनी के निदेशक नितिन मिश्रा ने बताया कि इसे अगले दो साल के अंदर बनाकर तैयार करने का लक्ष्य है.

ऐसा होगा फिल्म स्टूडियो

नितिन मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म स्टूडियो के अंदर रेलवे, स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल, मार्केट समेत तमाम तरह की लोकेशन का सेट लगाया जाएगा. यहां पर विदेश की लोकेशन दिखाने के लिए शूटिंग फ्लोर भी बनाए जाएंगे. इसका फायदा यह होगा कि एक ही जगह पर पूरी फिल्म की शूटिंग हो जाएगी. उन्होंने बताया कि फिल्मों के अलावा यहां पर टीवी सीरियल और वेब सीरीज की भी शूटिंग हो सकेगी. उसका भी सेट यहां लगाया जाएगा.

भैया जी के प्रमोशन के लिए बुधवार को लखनऊ आए मनोज बाजपेई से जब फिल्म स्टूडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लखनऊ शूटिंग के लिए बेहद खूबसूरत शहर है. यहां पर सभी तरह की लोकेशन मिल जाती हैं. यहां जंगल भी है, ऐतिहासिक इमारतें भी हैं, बाजार भी है, नदी भी है और बड़े-बड़े खूबसूरत पार्क भी हैं. ऐसे में जब 80 फीसदी फिल्म की शूटिंग यहीं हो जाएगी तो दूसरे राज्य या देश में जाकर क्यों शूट करना. उन्होंने कहा कि जब स्टूडियो बन जाएगा तो और बॉलीवुड सितारों का यहां पर और हुजूम नजर आएगा.

 

Join Whatsapp Group