नहाती महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो लेने की शिकायत थी, नहीं मिला फुटेज, दरगाह कमेटी ने कैमरे हटाए

17

उज्जैन– शिप्रा नदी के रामघाट पर राणौजी की छत्री के समीप दरगाह के सीसीटीवी कैमरों को लेकर कुछ शिकायतें सामने आई थीं। बताया जा रहा था कि सीसीटीवी से रामघाट पर स्नान कर रही महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो लिए जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने दरगाह पहुंचकर जांच की।

हालांकि कोई भी आपत्तिजनक फुटेज नहीं मिला है। दरगाह परिसर में लगे दो कैमरों को दरगाह कमेटी ने ही हटा लिया है। पुलिस का कहना है घाट की ओर पुलिस के ही दो कैमरे लगे हैं। इनसे पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है।

वीडियो को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने सीएसपी ओपी मिश्रा को जांच के लिए भेजा था। टीम को दरगाह में दो कैमरे लगे मिले हैं। हालांकि दोनों ही कैमरे दरगाह परिसर में ही नजर रखते हैं। इनमें कोई आपत्तिजनक फुटेज नहीं मिले हैं। हालांकि इसके बाद भी दोनों कैमरों को वहां से हटवा दिया है।

इसके अलावा दरगाह की दीवार पर दो सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लगे हैं। इस माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से घाट पर नजर रखी जाती है। इधर दरगाह इंतियामी कमेटी के सदस्यों का कहना है कि वायरल वीडियो को लेकर पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Join Whatsapp Group