- लैपटॉप, एटीएम कार्ड समेत कई पासबुक जब्त
जबलपुर– मध्य प्रदेश के जबलपुर से सटोरियों के खिलाफ फिर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इन सटोरियों के पास से पुलिस को 67 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 65 एटीएम, 08 बैंक पासबुक, एक वाई-फाई राऊटर बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जबलपुर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेश दे दिया गया था। आदेश के अनुसार थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 11 सटोरियों को पकड़ने में सफलता मिली।
दरअसल, ललपुर रोड स्थित सुखसागर लाईफस्टाईल अपार्टमेंट की पार्किंग में कुछ लोग मोबाईल, लैपटॉप से सट्टा की लेन-देन संबंधी लिखापढ़ी कर रहे थे।