परशुराम जयंती पर विप्र समाज ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार का किया सम्मान…

31

भगवान विष्णु के अवतार एवम विप्र समाज के पूर्वज अमर भगवान परशु राम का जन्मोत्सव सक्ती विप्र समाज द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इन पलों में भव्य शुभ यात्रा निकाली गई जिसमें विप्र समाज के हर आयु वर्ग की महिला पुरुष एवम् बच्चों की गरिमामय सहभागिता रही।

नगर के परशुराम चौक से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष का विसर्जित हुई। इस दरम्यान अलग अलग समाजों एवम् संस्थाओं के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए गर्मी के मौसम के अनुसार पेयजल व शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी।

संपूर्ण यात्रा में विप्र बंधु अस्त्र शस्त्र अर्थात भगवान के फरसे, तलवार के साथ शामिल होकर जय जय परशुराम के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा की गरिमा बढ़ा रहे थे।

पश्चात शोभा यात्रा के विसर्जन के साथ ही मंचीय कार्यक्रम में अभ्यागतों के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया जिसमें मुख्य अभ्यागत सुरेंद्र शर्मा (बलौदा बाजार) ने कहा कि विप्र समाज मांगने वाला नहीं वरन हमेशा सर्व समाज को कुछ न कुछ देने वाला रहा है इसलिए आज भी संपूर्ण समाज को विकसित बनाने की जिम्मेदारी भी विप्र समाज की है।

आज नगर के विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के अभिनंदन के दरम्यान नगर के बहु प्रतिष्ठित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया जिसे पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, अधिवक्ता चितरंजय पटेल , कोंडके मौर्य के साथ परिवार के अमित तंबोली, संजय तंबोली, महेंद्र गबेल, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया।

इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि सर्व समाज के प्रेरक सर्व ब्राम्हण समाज ने परशुराम जयंती पर सर्व समाज के उत्थान का संकल्प लिया जो स्वागतेय है।आवश्यकता है कि हम सब मिलकर प्रभु परशुराम के आदर्शों को आत्मसात कर सर्व समाज के विकास किंपाहल करें।

Join Whatsapp Group