बलौदाबाजार- बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 532 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है। यह शराब दशहरा के बाद त्योहारी सीजन में बेचे जाने की योजना थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम केसदा में एक सुनसान मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाई गई है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा और शराब जब्त की।
शराब की मात्रा और आरोपी की गिरफ्तारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि जब्त शराब में 504 पेटी गोवा ब्रांड और 28 पेटी देशी शराब शामिल है। मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई को त्योहारी सीजन में अवैध शराब की बिक्री को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।