पुलिस ऑब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

40

लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जांजगीर चांपा एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर बिपिन शंकर राव अहिरे ने सोमवार को बलौदाबाजार के नवीन मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम,मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबलों,सीसीटीवी कैमरा,डबल लॉक इत्यादि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार भी साथ थे। पुलिस आब्जर्वर ने विधानसभा वार बनाये गए मतगणना कक्ष का अवलोकन करते हुए टेबलों की संख्या,स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीनों को लाने की व्यवस्था, मतगणना अधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं सहित मीडियाकर्मियों के प्रवेश की जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण व्यवस्था की भी जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्रेक्षक अहिरे ने पार्किंग स्थल के लिए आराक्षित स्थलों का भी अवलोकन कर जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर.दुबे,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Join Whatsapp Group