Sunday, September 22, 2024
Homeशहरकोरबाकोरबा में नकली पुलिस बनकर लूटपाट : SECL के अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार

कोरबा में नकली पुलिस बनकर लूटपाट : SECL के अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार

कोरबा– कोरबा पुलिस ने नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस चौंकाने वाले मामले में पकड़े गए आरोपियों में SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

घटना 14 सितंबर की है, जब कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर कुछ लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर वाहनों से वसूली कर रहे थे। पीड़ित ट्रक चालक हार्दिक अंसारी ने बताया कि जब वे चावल से भरे अपने ट्रक को बिहार ले जा रहे थे, तो बोलेरो सायरन बजाते हुए उनके ट्रक के पास आई। गाड़ी से पांच लोग उतरे, जिन्होंने खुद को टीआई और पुलिस अधिकारी बताते हुए उनसे पेपर मांगे और फिर पैसे की मांग करने लगे।

ट्रक चालक के पास मौजूद 2000 रुपये नकद और मोबाइल छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत के बाद, कटघोरा पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चार आरोपी SECL के अधिकारी और कर्मचारी हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी इस लूटपाट में शामिल था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

मुकेश केशरवानी (36), निवासी केरा रोड, जांजगीर-चांपा

अभिषेक मीणा (26), निवासी जयपुर, राजस्थान

विकास मीणा (28), निवासी सीकर, जयपुर

दिलीप कुमार यादव (25), निवासी बांकीमोंगरा, कोरबा

हरप्रसाद पटेल (27), निवासी बलगी, कोरबा

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मामले की जांच जारी है।

Samvad Editor
Samvad Editorhttp://www.cgsamvad.com
छत्तीसगढ़ के लोगों की विश्वसनीय आवाज़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular