चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक 17 अप्रैल तक सुविधा केन्द्र में कर सकेंगे मतदान

38

अनुपपुर– लोकसभा चुनाव के अंतर्गत ऐसे शासकीय सेवक जो अन्य जिलों के मतदाता हैं, उन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में बनाए गए सुविधा केन्द्र (फेसिलिटेशन सेंटर) में शासकीय सेवक 12 से 17 अप्रैल 2024 तक अपरान्ह 3 से 5 बजे तक अपना मतदान कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ऐसे शासकीय सेवकों से डाक मतपत्र से मतदान करने सहमति फार्म 12 में ली गई थी। डाक मतपत्र से मतदान की इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता हेतु वीडियोग्राफी तथा चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी पात्र कार्मिक मतदाताओं से 17 अप्रैल 2024 तक अपनी सुविधानुसार फेसिलिटेशन सेंटर (सुविधा केन्द्र) पहुँचकर मतदान करने की अपील की गई है। 13 अप्रैल को सुविधा केंद्र में 11 कार्मिकों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग डाक मत पत्र से किया गया।

Join Whatsapp Group