रतलाम– स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में एक युवक व उसके साथी आधी रात को दरवाजा तोड़कर घुसे और पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपित भाग निकले। पुलिस ने मुख्य आरोपित भय्यू मराठा सहित सात आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित भय्यू मराठा पुजारी की बेटी से जबरन शादी करना चाहता है।
पुलिस के अनुसार हमले में 46 वर्षीय पुजारी अवधेश त्रिवेदी पुत्र श्यामसुंदर त्रिवेदी निवासी कबीर साहब का मंदिर के पीछे मेहता जी का वास घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां इलाज चल रहा है।
पुजारी ने पुलिस को बताया कि वे करीब 30 वर्ष से जैन श्वेतांबर ट्रस्ट बोर्ड कबीर साहब का मंदिर में पुजारी हैं। सोमवार रात करीब 12:45 बजे जब हम गहरी नींद में थे, तब आरोपितों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। आरोपित भय्यू मराठा निवासी भंडारी गली (थावरिया बाजार) व उसके छह साथी अंदर दिखाई दिए।
भय्यू चिल्लाया तो मैंने पूछा कि रात में यहां क्यों आए हो। इसी बीच भय्यू मराठा ने अपने हाथ में लिए चाकू से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी, मां व पुत्र बीच-बचाव करने आए भय्यू के साथियों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।
जबर्दस्ती शादी करना चाहता था
पुजारी का कहना है कि भय्यू मराठा उनकी 18 वर्षीय पुत्री से जबर्दस्ती शादी करना चाहता है। वे पुत्री को उसकी नानी के पास छोड़ आए हैं। आरोपित भय्यू मराठा व उसके साथी दरवाजा तोड़कर रात में घर में घुसे व मेरे पुत्र को मारने का प्रयास किया। मैंने लकड़ी से एक आरोपित पर वार किया। इसके बाद दो आरोपितों ने मुझे पकड़ लिया व चाकू से करीब 17 वार किए गए। पुलिस के अनुसार अवधेश त्रिवेदी की रिपोर्ट पर आरोपित भय्यू मराठा निवासी भंडारी गली व उसके छह साथियों के खिलाफ धारा 307, 458, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।