प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा के चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

36

जशपुरनगर– मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजित कुमार बंदे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने जारी नोटिस में बताया है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर अनुसार एक शासकीय चिकित्सक होने के बावजूद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा में लैब की समुचित व्यवस्था होने के बाद भी अपने निजी पैथोलॉजी में जॉच लिये मरीजों को भेजा जाता। इस प्रकार चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजित कुमार बंदे के उक्त कृत्य छ0ग0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है।

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने क्यो न उक्त कृत्य के लिये चिक्त्सिा अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। इस संबंध में प्रतिउत्तर पत्र 03 दिवस के भीतर समक्ष उपस्थिति होकर लिखित में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नियत समयावधि में अनुपस्थिति अथवा समाधान कारक जबाब प्राप्त न होने की स्थिति में चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही है।

Join Whatsapp Group