प्रोडक्शन से ज्यादा स्टार्स की डिमांड पूरी करने खर्च हो रहा बजट : अनुराग कश्यप

86

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप हमेशा बेधड़क अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। अब अनुराग ने बड़ी फिल्मों के, बड़े फ्लॉप बन जाने को लेकर बात की है। इन दिनों बॉलीवुड में ये डिबेट गर्म है कि फिल्मों में स्टार्स के खर्चे ही इतने होते हैं कि बजट बढ़ जाता है और फिल्में जरूरत से ज्यादा महंगी बनती है।

अनुराग कश्यप ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए, बॉक्स ऑफिस पर फेल होती बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बात की, उन्होंने कहा भी कहा कि इसका सारा दोष एक्टर्स के हाई-मेंटेनेंस सेटअप और उनकी मांगों को देना चाहिए। अनुराग ने यहां तक कहा कि फिल्मों के प्रोडक्शन बजट पर इतना खर्च नहीं हो रहा जितना स्टार्स की डिमांड पूरी करने पर हो रहा है।

एक बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, मैंने अपने सेट पर कभी इतनी वैनिटी वैन्स नहीं देखीं जैसी सेक्रेड गेम्स के वक्त थीं… ये कल्चर ऐसे शुरू हुआ. फिर आप इससे वापस नहीं जा सकते. आखिरकार, उन लोगों को पैसे दिए जाने लगे, जिन्हें पहले पूरी तरह इग्नोर किया जाता था, वो है टेक्नीकल क्रू… एक तरह से ये सभी भी है. लेकिन बहुत सारी एक्स्ट्रा चीजें आने लगीं।

Join Whatsapp Group