रायपुर- छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश का दौर एक बार फिर जारी है। प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं अंबिकापुर के मैनपाट के कदनई नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से कार तिनके की तरह बह गई। पानी के तेज बहाव में कार काफी दूर बह गई। कार में सवार दो युवक किसी तरह जान बचाकर उफनती नदी से बाहर निकले।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, और सुकमा जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, और कबीरधाम जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है।