श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन 13 से 22 मई तक लक्ष्मी निवास एमआईजी 2/103 सेंट विसेंट पलोट स्कूल के सामने पं. रविशंकर नगर में आयोजित किया गया है। कथा के आयोजक तुलाराम राठौर, श्रीमती लक्ष्मीबाई राठौर, कृष्ण कुमार राठौर, श्रीमती रमा राठौर हैं।
कथावाचक श्रद्धेय आचार्य राहुल कृष्ण जी महाराज द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। 13 मई को दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम 5 बजे मंगल चरण एवं नाम महिमा, 14 मई को शाम 5 बजे सती चरित्र एवं शिव पार्वती विवाह, 15 मई को श्री राम अवतार के कारण एवं श्रीराम जन्मोत्सव, 16 मई को अहिल्या उद्धार, 17 मई को रामजानकी विवाह महोत्सव, 18 मई को श्रीराम वन गमन, केंवट प्रसंग, भरत मिलाप, 19 मई को दण्डक वन प्रवेश, सीता हरण, हनुमान एवं सुग्रीव से मिलन, 20 मई को भरत चरित्र, 21 मई को सुंदर कांड कथा, श्री राम जानकी अयोध्या आगमन, श्री राम राज्याभिषेक, कथा विश्राम, 22 मई को हवन पूर्णाहूति व भंडारा के साथ कथा का समापन होगा। कथा के आयोजक तुलाराम राठौर, श्रीमती लक्ष्मीबाई राठौर ने श्री राम कथा श्रवण करने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है।