रेलवे के 11,558 पदों पर भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, आज है अंतिम तिथि…

22

रायपुर- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नान टेक्निकल 11,558 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 13 अक्टूबर 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 3,445 पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी और 8,113 पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं।

इस भर्ती के अंतर्गत नान टेक्निकल समकक्ष कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इस भर्ती में विभिन्न पदों का विवरण इस प्रकार है-

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 1,736 पद

स्टेशन मास्टर: 994 पद

गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3,144 पद

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टायपिस्ट: 1,507 पद

सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट: 732 पद

आवेदन के लिए आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार 16 से 25 अक्टूबर के बीच अपने आवेदन में त्रुटियों को सुधार सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए यह शुल्क 250 रुपये है।

परीक्षा प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें प्रश्नों का विवरण इस प्रकार होगा:

जनरल अवेयरनेस: 40 प्रश्न

गणित: 30 प्रश्न

जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग: 30 प्रश्न

रेलवे भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। उम्मीदवारों को सवालों का जवाब देने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। पहले चरण की परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण की परीक्षा के लिए किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें प्रश्नों का विवरण इस प्रकार होगा।

जनरल अवेयरनेस: 50 प्रश्न

गणित: 35 प्रश्न

जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग: 35 प्रश्न

दूसरे चरण की परीक्षा भी 90 मिनट की होगी और इसमें भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर योग्य व्यक्तियों का चयन किया जाएगा, जिससे रेलवे की सेवाओं में सुधार होगा।

Join Whatsapp Group