ट्रेन से गिरा…रीड की हड्डी टूटी, फेफड़े बाहर आ गए, फिर भी चलकर स्टेशन के पास पहुंचा

61

भोपाल निवासी एक युवक दीवानगंज स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया, उसकी रीड की हड्डी टूट गई, पीठ में बने गंभीर घाव से फेफड़े नजर आने लगे, जो सांस लेने अंदर-बाहर होते नजर आ रहे थे। इस गंभीर हालत में भी युवक ने पैदल चलकर स्टेशन के नजदीक तक पहुंच गया, जहां रेलवे कर्मचारी ने उसे देखा और 108 को सूचना दी।

108 एम्बूलेंस ने उसे पहले रायसेन अस्पताल पहुंचाया, जहां से तत्काल उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे के आसपास दीवानगंज स्टेशन से कुछ किमी की दूरी पर रेलवे कर्मचारी को एक युवक घायल अवस्था में बैठा मिला, जो ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

रेलवे कर्मचारी ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही दीवानगंज 108 एम्बुलेंस के पीएमटी दिनेश कुमार एवं पायलट नरेंद्र ने प्राथमिक उपचार के साथ घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उसे भोपाल भेज दिया।

युवक की पहचान भोपाल निवासी 20 वर्षीय गणेश पुत्र राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है। गिरने से उसकी पीठ में गंभीर चोट आई है, रीड की हड्डी टूट गई है। डॉक्टर दिनेश और 108 पायलट नरेंद्र शाक्या ने बताया कि गणेश रेलवे स्टेशन से काफी दूर गिरा था। इसके बाद भी वह गंभीर हालत में पैदल चलकर दीवान गंज रेलवे स्टेशन के नजदीक तक आ गया था। पीठ में लगे घाव से रीड की हड्डी दिखाई देने लगी थी, जब वह सांस छोड़ता था तो पीछे से हवा निकल रही थी।

Join Whatsapp Group