घर लौट रहे पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर छह लाख रुपये की लूट

107

कोरबा- बाइक से घर लौट रहे एक पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर छह लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। डंडे से किए गए वार की वजह से सिर पर गंभीर चोंट आई है। व्यवसायी को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

करतला ब्लाक के रामपुर में संचालित पेट्रोल पंप के मालिक संतोष गोयल पूरे दिन की बिक्री रकम को लेकर अपने गृह ग्राम सक्ती जाने के लिए सोमवार को करीब शाम छह बजे निकले थे। इस दौरान सक्ती पहुंचने से पहले कोरबा के बार्डर में सुने स्थान पर एक लुटेरे ने लिफ्ट के बहाने उन्हें रोकने की कोशिश।

जब वह नहीं रुके तो डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद गोयल को बाइक रोकनी पड़ी हाथ में रखे नोट से भरे बैग को लुटेरे ने लूटने की कोशिश की पर गोयल जकड़ कर पकड़े रहे। आरोपित ने बैग लूटने के लिए डंडे से उन पर कई वार किया और इस बीच सिर पर हमले किए जाने से वे लहुलूहान हो गए।

अंततः आरोपित छह लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार होने में सफल रहा। इस घटना की सूचना करतला थाने में दी गई, पुलिस ने तत्काल नाकेबांदी कर लुटेरे की पताशाजी शुरू की। उधर व्यवसायी गोयल को अस्पताल दाखिल कराया गया। माना जा रहा है कि आरोपित काफी दिनों से रैकी कर रहा था। उसे व्यवसायी के घर वापस लौटने का समय मालूम था। शायद यही वजह है कि वह पहले से वहां इंतजार में खड़ा था और जैसे ही वे पहुंचे उन्हें अपना शिकार बना लिया।

Join Whatsapp Group