रायपुर की एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम ने कट्टा और जिन्दा कारतूस लेकर घूम रहे 2 नाबालिगों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला गोलबाजार थाना का है।
दरअसल 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत राजीव आवास गेट के सामने बीआरटी बस स्टैंड डीकेएस अस्पताल के पीछे कुछ व्यक्ति कट्टा लेकर आने-जाने वाले आम नागरिकों को भयभीत कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपियों को कट्टे के साथ पकड़ने निर्देशित किया गया। एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट एवं थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियो को चिन्हांकित कर 3 आरोपियो और 2 नाबालिगों को पकड़ा। आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके पास 1 देशी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पांचो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त कर उनके विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 156/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार –
फहीम खान पिता नईम खान उम्र 24 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पीछे भोंदू का बाड़ा मौदहापारा रायपुर।
बादल पांदरे पिता मानसिंह पांदरे उम्र 24 वर्ष पता शास्त्री बाजार बांसटाल धोबी गली थाना गोलबाजार जिला रायपुर।
वसीम खान पिता वकील खान उम्र 26 वर्ष पता ब्लाक ग्राउण्ड फ्लोर राजीव आवास थाना गोलबाजार जिला रायपुर।
विधि से संघर्षरत 02 बालक।
कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी गोलबाजार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि संतोष सिंह, प्रआर अनुप मिश्रा थाना गोलबाजार से सउनि. राजेन्द्र धनगर तथा आर. शिवकुमार चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।