स्कॉर्पियो ने बाइक को सामने से मारी जबरस्त टक्कर, उछलकर दूर जा गिरे 3 युवक, गंभीर हालत में रिफर, शाकम्भरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गाड़ी

21

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में सोमवार की शाम शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गाड़ी ने सामने से एक बाइक को जोरदार ठोकर मार दी| जिससे बैक सवार 3 युवक दूर जा गिरे जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए| तीनो को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया| जहाँ उनकी स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा के लिए रिफर कर दिया गया| घटना के बाद पुलिस ने दोनों की वाहन को जप्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है| घटना ग्राम झूलन मोड़ के पास की है|

बताया जा रहा है की सभी घायल ग्राम झिलमिली के रहने वाले हैं| जो पामगढ़ की ओर आ रहे थे| जब की स्कार्पियो पामगढ़ से भैसों जा रहा था| घायलों अमन महेश्वरी 19 वर्ष, यशवंत टंडन 20 वर्ष ,विशाल बंजारे 20 वर्ष निवासी झिलमिली के रहने वाले है तीनो को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में रोष देखा गया|

मिली जानकारी अनुसार, सोमवार को शाम 5 बजे झूलन मोड़ के पास स्कॉर्पियो वाहन में शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गाड़ी ने सामने से एक बाइक में सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मारी है। हादसे में तीनो युवक अमन, यशवंत और विशाल एक दूसरे से सड़क किनारे दूर जा गिरे। स्कॉर्पियो में पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पटेल और उसके अन्य साथी बैठे हुए थे।

तीनो घायल युवकों को पामगढ़ सीएचसी अस्पताल लगाया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। एक बाइक में सवार तीनो युवक झिलमिली से पामगढ़ की ओर आ रहे थे वही शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पटेल अपने साथियों के साथ पामगढ़ से अपने गांव भैंसों जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।

Join Whatsapp Group