SDM ने एक पिकअप अवैध धान किया जब्त

29

जशपुरनगर- कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में फरसाबहार के एसडीएम आर एस लाल और राजस्व विभाग की टीम ने लवाकेरा फरसाबाहर के पास एक पिकअप अवैध धान जप्त किया है जो की उड़ीसा से राजेश साहू लवकेरा द्वारा लाया गया था। उसे जब्त कर तपकरा थाना को सुपुर्द किया गया है।

 

 

Join Whatsapp Group