शर्मा तिवारी परिवार, कोसला वाले द्वारा स्वर्गीय श्रीमती कावेरी देवी शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

335

खरमोरा/कोरबा: स्वर्गीय श्रीमती कावेरी देवी शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीधाम खरमोरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2024 से होगा, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अनिल शर्मा जी भागवत भूषण, कोसला वाले के सान्निध्य में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का दिव्य और आध्यात्मिक वर्णन किया जाएगा। इस आयोजन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे और स्वर्गीय श्रीमती कावेरी देवी शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कथावाचक पंडित अनिल शर्मा जी भागवत भूषण, कोसला वाले कथा के दौरान सृष्टि के निर्माण, भगवान विष्णु के अवतारों और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण और अद्वितीय वर्णन करेंगे।

प्रतिदिन कथा के साथ ही आरती, भजन-कीर्तन और विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।

इस पुण्यतिथि पर आयोजित इस कथा का आयोजन शर्मा तिवारी परिवार, कोसला वाले द्वारा किया जा रहा है। आयोजन के दौरान नि:शुल्क प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।

कथा का समापन 9 अक्टूबर 2024 को महाप्रसाद और भव्य आरती के साथ होगा एवं वार्षिक श्राद्ध 10 अक्तूबर 2024 को संपन्न होगा।

 

यह धार्मिक आयोजन स्वर्गीय श्रीमती कावेरी देवी शर्मा जी की स्मृति को समर्पित है, जिसमें खरमोरा और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

Join Whatsapp Group