ममेरे भाई की गोली मारने वाला आरोपित पकड़ा गया, बोला- मां से झगड़ा था, इसलिए मार डाला

35

थाटीपुर के दुल्लपुर इलाके में ममेरे भाई नरोत्तम गुर्जर की गोली मारकर हत्या करने वाले लोकेंद्र घुरैया और उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पकड़े गए आरोपित से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पहले झगड़ा हुआ। इसके रास्ते में भी तनातनी हुई। तभी पता लगा कि नरोत्तम उसकी मां से भी झगड़ा है तो वह घर आया और गोली मार दी। इसमेंपुलिस ने नौ लोगों को नामजद किया है।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि लाेकेंद्र घुरैया के अलावा अजय घुरैया और मोनू गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया है। मोनू लोकेंद्र का रिश्तेदार ही है। दो आरोपित नाबालिग हैं, जिन्हें बीते रोज ही पकड़ लिया गया था। अब तक पांच आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

Join Whatsapp Group