बोर्ड परीक्षा में बेटे के लिए शिक्षिका मां की करतूत जानकर पकड़ लेंगे माथा, कई पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई

49

दमोह– हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र घर से कराए जाने के मामले में परीक्षार्थी की शिक्षिका मां के साथ ही 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही केंद्र अध्यक्ष का केंद्र बदल दिया गया है। दरअसल उत्तर पुस्तिका सहित परीक्षा दे रहे छात्र की शिक्षिका मां को ही एक युवक द्वारा पकड़े जाने का मामला उजागर हुआ था। उस केंद्र में शिक्षिका अंजना राय की स्वयं ड्यूटी लगी हुई थी जहां उनका बेटा परीक्षा दे रहा है। शिक्षिका अंजना राय को बेटे की उत्तर पुस्तिका जमा करते हुए पकड़ा गया।

अंजना की पदस्थापना प्राइमरी स्कूल आमघाट में है लेकिन जिस केंद्र सिग्रामपुर में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी वहीं पर उनका बेटा परीक्षा दे रहा है। बेटे के प्रश्न पत्र को ही वह घर से हल करके उत्तर पुस्तिका को जमा करने के लिए मुंह पर स्कार्फ बांधकर पहुंची थी लेकिन केंद्र के बाहर खड़े युवक सुनील शुक्ला द्वारा पुलिस को और अपने साथियों की मदद से शिक्षिका को पकड़ लिए जाने के बाद मामला उजागर हो गया था।

मामले में शासन के स्पष्ट निर्देशों है कि जिस परीक्षा केंद्र में जिस शिक्षक केंद्ध्यक्ष या ड्यूटी पर तैनात अन्य किसी भी कर्मचारी के परिवार का कोई भी सदस्य उस परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा है तो उसकी ड्यूटी वहां पर नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा संबंधित अधिकारी कर्मचारी शिक्षक स्वयं इस बात की जानकारी जिले के अधिकारियों को देंगे कि मेरे परिवार के किसी सदस्य द्वारा परीक्षा दी जा रही है। इसलिए मेरी ड्यूटी ना लगाई जाए लेकिन इस बात की जानकारी होने के बाद भी अंजना राय द्वारा कि उनका बेटा हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा है।

ना तो उन्होंने इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी और ना ही अधिकारियों द्वारा इस बात की नियमानुसार किसी भी शिक्षक से जानकारी प्राप्त की। जबकि ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों से इस बात की जानकारी लेने के निर्देश हैं। यही कारण रहा कि संबंधित शिक्षिका ने अपनी ड्यूटी इस केंद्र में लगवा ली और अपने बेटे को परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर इस प्रकार की प्रक्रिया को अपनाया गया।

एक ही केंद्र की है दोनों उत्तर पुस्तिकाएं

इस मामले में शिक्षिका अंजना राय से जो उत्तर पुस्तिका जब्त की गई और परीक्षा केंद्र में जो उनका बेटा उत्तर पुस्तिका पर लिख रहा था दोनों ही उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किए जाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों ही उत्तर पुस्तिकाएं इस परीक्षा केंद्र की ही हैं।

निलंबन सहित एफ आई आर की कार्रवाई 

जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने शिक्षिका अंजना राय के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए अपराध कराया है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के कक्ष क्रमांक 8 में ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला धनेटा राजकुमार यादव, प्राथमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कुसमी मानगढ़ राजेश कुमार दुबे एवं प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कलूमर आभा पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस शाला के केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को भी बदल दिया गया है। वहीं उत्तर पुस्तिका को जब्त करते हुए आगे की जांच प्रारंभ की गई है।

Join Whatsapp Group