पति-पत्नी के विवाद में पुत्र के शव के अंतिम संस्कार में विलंब हुआ। पुत्र की मृत्यु की खबर सुनकर उसके पिता अपनी ससुराल पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार खुद करने की बात कहकर साथ ले गया इधर मृतक की मां और उसके मामा तथा अन्य स्वजन थाने पहुंचे और इसकी शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाईश दी और अंतत: युवक को मड़ई में दफनाया गया ।
बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मड़ई निवासी जगदीश साहू की शादी बुड़गहन निवासी कलावती साहू से हुई थी। पति-पत्नी के विवाद के कारण 2012 से कलावती साहू अपनी मायके बुड़गहन में अपने पुत्र संजू साहू व एक पुत्री के साथ रह रही थी।
वर्ष 2017 में पति-पत्नी के बीच सामाजिक आधार पर तलाक हो गया था । कलावती साहू ने दो माह पूर्व अपनी बेटी की शादी की । इसमें जगदीश साहू शामिल नहीं हुआ था।
पति-पत्नी के बीच कोई संबंध नहीं था। जगदीश अपने बेटे-बेटियों से भी मिलने नहीं आता था। रविवार 14 जुलाई की सुबह लगभग 7:30 बजे बुडगहन सिल्ली रास्ता खार में संजू साहू (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पोस्टमॉर्टम के बाद संजू साहू के शव को ग्राम बुडगहन के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए उसके स्वजन ले गए थे। इसकी सूचना उसके पिता जगदीश साहू को भी दी गई थी।