तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने दरोगा की बाइक को मारी टक्कर, पुलिया पर गिरे, सिर में गंभीर चोट, 24 घंटे से बेहोश

25

ग्वालियर–  सिरोल इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने दरोगा की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार दरोगा पुलिया पर गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आई। 24 घंटे से वह बेहोश हैं। सिर में गंभीर चोट होने के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट हैं। उन्हें बिड़ला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। तेज रफ्तार स्कूटी सवार शराब के नशे में था। अस्पताल में पुलिस अधिकारी भी दरोगा को देखने के लिए पहुंचे।

गोला का मंदिर स्थित बैंक कालोनी में रहने वाले एएसआइ हजूरीलाल शर्मा वर्तमान में बिलौआ थाने में पदस्थ हैं। वह अभी बिलौआ थाने के अंतर्गत आने वाली बिलौआ पुलिस चौकी पर कार्यभार संभाल रहे हैं। एक वारंट तामील करवाना था, इसके चलते वह ग्वालियर आ रहे थे। वह अपनी बाइक से बिलौआ से ग्वालियर के लिए निकले I

जैसे ही नैनागिर के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार स्कूटी एमपी07 जेडडी 1591 का चालक आया। स्कूटी चालक ने टक्कर मारी, फिर कट मारकर ओवरटेक करने की कोशिश की। बाइक अनियंत्रित हुई और एएसआइ पुलिया पर गिरे, इतना ही नहीं वह घिसट भी गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक रुके। वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें पहले जेएएच फिर बिड़ला अस्पताल ले गए। यहां उनकी हालत गंभीर है। बिलौआ थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह परमार भी अस्पताल पहुंचे। दरोगा का इलाज अभी जारी है। वह 24 घंटे से बेहोश हैं। बीते रोज जब उन्हें भर्ती करवाया गया तो किडनी काम नहीं कर रही थीं, वह डायलिसिस पर थे। गुरुवार को डायलिसिस तो नहीं हुआ लेकिन उन्हें होश नहीं आया हैI

रफ्तार बनी जानलेवा, पुलिस कार्रवाई नहीं करती 

तेज रफ्तार शहर के अंदर और आउटर प्वाइंट पर जानलेवा बन गई है, लेकिन पुलिस रफ्तार और नशे में गाड़ी दौड़ाने वालों पर कार्रवाई ही नहीं करती। सिर्फ दिखावे के लिए ही कार्रवाई की जाती है। अब एक दरोगा ही हादसे का शिकार हो गए।

 

Join Whatsapp Group