उमरिया– भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है ।
लोकसभा निर्वाचन के लिए उमरिया जिले एसएसटी टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा वाहनों की सघन चेंकिंग की जा रही है ।
एसएसटी टीम घोघरी द्वारा भगवान दास वासवानी की बुलेरो क्रमांक एमपी 18 जी ए 4740 की जांच की गई । जांच के दौरान 109940 रूपये जप्त किये गये ।