लवकुशनगर– नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने के एवज में पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है। यह पैसे स्टाफ नर्स के द्वारा मांगे गए थे। जब गर्भवती महिला ने पैसे नहीं दिए तो उसे घंटों तक दर्द से तड़पता छोड़ दिया गया। बाद में यह मामला शिकायत के रूप में थाने जा पमहुंचा। जहां आवेदन के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ पर प्रसव कराने के एवज में पैसे मांगे जाने के आरोप लगाए गए हैं।
सुनेना पटेल बसंतपुर निवासी ने थाना लवकुशनगर में आवेदन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई कि 15 फरवरी को अपने गांव बसंतपुर से किराये की गाड़ी करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्याम बाई अहिरवार के साथ प्रसव कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। अस्पताल से पर्चा कटवाकर प्रसव के लिये अंदर गई तो स्टाफ नर्स हृदेश प्रजापति ने डिलेवरी कराने के लिए 1100 रुपये की मांग की। रुपये न देने पर घंटों गर्भवती महिला दर्द से असहनीय पीड़ा सहती रही।
इस दौरान स्टाफ नर्स द्वारा अभद्र व्यवहार भी करने की लिखित शिकायत थाना लवकुशनगर में सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इधर स्टाफ नर्स ने भी शासकीय कार्य में बाधा डालने की लिखित शिकायती आवदेन थाना लवकुशनगर में दिया है।