शहर में आवारा कुत्तों और मवेशियों का आतंक बना हुआ है। शहर के राम नगर में रविवार को ऐसी ही एक घटना हुई। घर के पास ही दुकान पर सामान लेने गई एक मासूम बच्ची पर कुत्ताें हमला कर उसे सड़क पर गिरा दिया, जिससे बालिका घायल हो गई। गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे बाइक सवार ने कुत्तों को भगा दिया।
देवास के रामनगर क्षेत्र आवारा कुत्तों ने किराना दुकान पर सामान लेने गई बालिका पर हमला कर दिया। अचानक कुत्तों से बचने के लिए दौड़ते हुए बालिका का पैर कुत्ते ने दबोच लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई। बालिका को घटना में चोट भी आई है।
लोगों पर हमले कर रहे आवारा कुत्ते
शहर में आवारा कुत्ते बच्चों और बाइक सवारों पर हमलावर होकर उनका जीवन संकट में डाल रहे हैं। लड़की के पिता संजय पटेल ने बताया कि कालोनी में लगातार आवारा कुत्ते लोगों पर हमले कर रहे हैं। पूर्व में भी बाइक सवारों और बच्चों पर कुत्तों ने हमला किया था।
महापौर ने कहा- हो रही कार्रवाई
शहर भर से आवारा कुत्तों और मवेशियों के कारण दुर्घटना की बातें सामने आने के बाद भी निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कुत्ते बाइक सवारों के पीछे भी दौड़ते हैं, जिससे वे भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस संबंध में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि निगम की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।