इंदौर के प्रजापतनगर से सोमवार को कार सवार युवक एक छात्र को सरेराह अगवा कर ले गए। उससे जमकर मारपीट की। रहवासियों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस हरकत में आई, तो आरोपितों ने किडनैप छात्र को छोड़ दिया।
थाने में मामला पलट गया। युवकों ने कहा- वो तो मजाक कर रहे थे। पुलिस ने भी सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रजापतनगर निवासी मोहित कमल बछाने मोबाइल पर बात करते हुए कोचिंग क्लास से घर आ रहा था।
मुंह दबाकर कार में बैठा लिया
तभी कार एमपी 09जेडई 9176 से पांच युवक आए व उसे मुंह दबाकर कार में बैठा लिया। युवकों के मुंह पर रुमाल बंधा था। मोहित से मारपीट करते हुए विदुरनगर तरफ भाग गए। एक दुकानदार ने घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भेजे। नाकाबंदी करते ही आरोपितों ने मोहित को छोड़ दिया।
मारपीट की धाराओं में केस दर्ज
मोहित को थाने बुलाया गया। आरोपितों के स्वजन भी थाने पहुंचे। आरोपितों ने कहा वो तो प्रैंक कर रहे थे। देर रात तक मशक्कत चली। फिर केस दर्ज किया। टीआई आशीष सप्रे ने मारपीट की धाराएं लगाईं। 15 दिन पुराना विवाद बताया गया है।
दो रुपये की बात पर विवाद, दुकान में तोड़फोड़
रिंग रोड पर सोमवार को शराब दुकान में तोड़फोड़ हो गई। दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद दो रुपये पर हुआ था। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति संभाली। शराब दुकान के समीप पान की दुकान है। सिगरेट के 12 रुपये मांगने पर कुछ लोग भड़क गए। दुकानदार से कहा- 10 रुपये देंगे। फिर कई लोग डंडे और हाकी लेकर आ गए। थाने में भी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग भाजपा विधायक के समर्थक थे।