तांत्रिक क्रिया के लिए चमगादड़ ले जा रहे थे, पुलिस ने चार पारदी को किया गिरफ्तार

48

खंडवा– वन परिक्षेत्र सिंगाजी और परिक्षेत्र खालवा के वन अमले द्वारा गश्त के दौरान आशापुर-बैतूल मार्ग के ग्राम मेढ़ापानी फाटे पर एक कार से वन्य प्राणी और प्रतिबंधित धावड़ा गोंद जब्त किेया है। इसमें चार लोग सवार थे। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की प्लेट लगी कार में चार लोग सवार थे। वन्यप्राणी को तांत्रिक क्रिया के लिए ले जाने की बात आरोपितों ने कही है।

वन विभाग को खालवा वन परिक्षेत्र से वनप्राणी की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर सिंगाजी और खालवा वन विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर वाहन कमांक एमपी12 जेडए 0527 को रोक कर तलाशी ली गई। वाहन से वन्यप्राणी चमकादड़ पांच जीवित अवस्था में तथा धावड़ा गोंद आठ किलोग्राम अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है।

वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 और वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 के तहत कार्रवाई कर वन अपराध पंजीबद्ध किया है। जिसमें कार में सवार पारदी समुदाय के 37 वर्षीय सूरज पुत्र सरपिया निवासी सराय थाना पिपलोद जिला खंडवा, 42 वर्षीय नरसुसिंह पुत्र नत्थूसिंह निवासी भीलखेड़ी थाना पिपलोद, 40 वर्षीय सतीश पुत्र सतुकलाल निवासी भीलखेड़ी थाना पिपलोद और 30 वर्षीय विकास पुत्र अजनलाल निवासी भीलखेडी थाना पिपलोद जिला खंडवा को गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम भीलखेड़ी से कालीभीत जंगल में तांत्रिक के पास गए थे। तांत्रिक नहीं मिलने पर वापस आते समय वन विभाग की टीम ने हमें मेढ़ापानी में पकड़ लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी अपनी अभिरक्षा में लेकर परिक्षेत्र कार्यालय छनेरा लाया गया।

गया।

उपवनमंडलाधिकारी पूर्व कालीभीत और वनमंडलाधिकारी खंडवा सामान्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सिंगाजी रमेश गेहलोत, वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम कालीभीत ए भदोरिया,परिक्षेत्र अधिकारी खालवा अरविंद चौहान, परिक्षेत्र दक्षिण आशापुर सहायक शिवराम पाटिल, बीटगार्ड राजेश सोनारे, राजपाल सिंह चौहान, वनरक्षक जितेंद्र खिंची द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp Group