Team India in Semifinal Women Asia Cup: नेपाल को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में, शेफाली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

92

भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, टीम ने लगातार 3 मुकाबले जीतकर एशिया कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, भारत ने पहली बैटिंग करते हुए 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में नेपाल की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 96 रन ही बना पाई। इस मैच में शेफाली वर्मा ने शानदार पारी खेली.

सेमीफाइनल में पहुंच चुका है भारत

भारत को महिला एशिया के ग्रुप ए में जगह दी गई थी. टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीते और एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. ग्रुप ए से भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी टॉप-4 में प्रवेश पा लिया है. अभी सेमीफाइनल मुकाबले सेट नहीं हुए हैं क्योंकि ग्रुप बी के 2 मुकाबले अभी बाकी हैं. भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी. फिलहाल ग्रुप बी में दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच टक्कर चल रही है।

भारत के गेंदबाजों ने दिखाया दम

टीम इंडिया को गेंदबाजी में पहली सफलता अरुंधति रेड्डी ने दिलाई, जिन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में समझाना खडका को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उनके बाद मिडिल ओवरों में दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने नेपाल की बैटिंग लाइन-अप को झकझोर कर रख दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति ने लिए, जिन्होंने 3.3 ओवर में महज 10 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए. रेणुका सिंह ने भी एक विकेट लेकर बहती गंगा में हाथ धोये।

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास

शेफाली वर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में यह 10वां अर्धशतक है. शेफाली ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 20 साल की शेफाली महिला टी-20 इंटरनेशनल में 20 या उससे कम की की उम्र में 10 या उससे ज्यादा पचास प्लस का स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. ऐसा कर शेफाली ने महिला टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

Join Whatsapp Group